खनन की जांच के लिए लगाए नाके पर माफिया ने लगाई आग

0
418
Mafia set fire to blockade to investigate mining

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

स्टोन क्रशर जोन से माल लेकर निकलने वाले वाहनों की जांच पड़ताल के लिए खनन विभाग द्वारा हर्बल नेचर पार्क के पास लगाए गए नाके के टेंट को आग लगा दी गई। आरोप है कि खनन माफिया ने वारदात की है। विरोध करने पर यहां तैनात कर्मियों पर फायरिंग भी की गई। किसी तरह से कर्मियों ने जान बचाई।

कोहलीवाला बल्ले वाला स्टोन क्रशर जोन से तैयार माल लेकर बिना ई रवाना के निकलने वाले वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी की गई है। इसके तहत ही प्रतापनगर देवधर रोड पर हर्बल नेचर पार्क के पास भी नाका लगाया गया है। यहां नाका पर टेंट लगाया गया है। जिस पर अनुबंधित कर्मचारी मोहित, कदम, अंकुश, दिनेश व विशाल को तैनात किया गया है। खनन विभाग के गार्ड सुखपाल ने बताया कि रविवार की रात हर्बल नेचर पार्क के पास वह कर्मचारियों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान वह साथ लगते ढाबे पर एक अन्य कर्मी राजेश के साथ खाना खाने के लिए चले गए। तभी नाका से कर्मचारी का काल आया और नाका पर आग लगने के बारे में बताया। जिस पर वह तुरंत पहुंचे। यहां पर कर्मचारियों से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि स्विफ्ट कार में पांच युवक आए थे। उनके हाथों में तलवारें भी थी। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी और पीछे से तीन बार फायरिंग की। जिससे कर्मचारी दहशत में आ गए और छिप गए। इसके बाद कार सवार वहां से चले गए। फिर बाइक पर दो युवक आए और टैंट में आग लगा दी। जिसमें मेज व कुर्सी भी जलकर राख हो गई। प्रतापनगर थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि खनन विभाग के गार्ड की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर फायरिंग के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। तफ्तीश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग, बदमाशों ने पेशी पर लाए गए कैदी पर बरसाई गोलियां

Connect With Us: Twitter Facebook