Shimla Political News : प्रदेश में माफिया का राज : डॉ. बिंदल

0
107
प्रदेश में माफिया का राज : डॉ. बिंदल
प्रदेश में माफिया का राज : डॉ. बिंदल
आरोप, इन सभी माफिया को कांग्रेस सरकार का संरक्षण 
Shimla Political News (आज समाज)शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि आए दिन घट रही अपराध की घटनाओं से साफ है कि प्रदेश में गुंडातत्व भयमुक्त है। पूरे प्रदेश में सरकार का कोई भय नहीं है। केवल सामान्य व्यक्ति, कर्मचारी, दुकानदारों को भय है।
डॉ. बिंदल ने सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देवभूमि हिमाचल में क्राइम की घटनाओं ने प्रदेश को दहला दिया है। बद्दी-बरोटीवाला-नीलागढ़ (बीबीएन) में बंदूक से गोलीबारी की घटना ने शूटिंग प्रकरण को एक नया मोड़ दे दिया है। उन्होंने कहा कि बीबीएन में जो गोलियां चली है वह कबाड़ माफिया के संरक्षण में चली है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश खनन, कबाड़, चिट्टा, शराब माफिया के गिरफ्त में है, इन सभी माफिया को कांग्रेस सरकार का संरक्षण है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि बीबीएन में 1000 लोगों के सामने मैच देखते हुए गोलियां चलना, बिलासपुर में डीसी, एसपी, न्यायलय के बाहर गोलियां चलना और प्रदेश में 1 माह में 5 से जायदा गोलीकांड प्रदेश के लिए खतरे की घंटी है। सवाल यह है कि इन घटनाओं पर किसकी निगरानी और चौकसी है? उन्होंने कहा कि इस घटना में एक बात गंभीर है कि बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल एवं दून के विधायक एवं सीपीएस ने डीसी और एसपी को पहले ही सूचित कर दिया था कि इन क्षेत्रों में इलीगल आर्म्स वाले लोग पाए गए हैं। इसके बाद भी सूचना को लेकर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जो यह दिखाता है कि सरकार को का इन लोगों पर पूरा संरक्षण है।