Mafia don Chhota Rajan and Munna Bajrangi seen on postage stamp: डाक टिकट पर दिखे मफिया डॉन छोटे राजन और मुन्ना बजरंगी

0
405

नईदिल्ली। डाक टिकट किसी के नाम का जारी होना बहुत ही सम्मान की बात होती है। लेकिन क्या गुंडो-माफियाओं केडाक टिकट भी जारी हो सकतेहैं? जी हां मुन्ना बजरंगी और माफिया छोटा राजन के चित्र केसाथ डाक टिकट निकले। कानपुर में यही हुआ है। यहांप्रधान डाकघर से अंतर्राष्ट्रीय माफिया छोटा राजन और बागपत जेल में गैंगवार में मारे गए मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट बने। इने माफियाओं के चित्र वाले डाक टिकट से आप देश में कहीं भी चिट्ठयां भेजी जा सकती हैं। एक अखबरा में छपी खबर की मानेतो भारतीय डाक विभाग की ‘माई स्टैंप’ योजना के अंतर्गत तहत छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट जारी किए गए। पांच रुपए वाले 12 डाक टिकट छोटा राजन और 12 मुन्ना बजरंगी के हैं। डाक टिकट जारी कराने के लिए डाक विभाग को 600 रुपए फीस अदा की गई। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 2017 में माई स्टैंप योजना शुरू की थी। इस योजना को विश्व फिलैटली प्रदर्शनी के दौरान शुरू किया गया। इस योजना के अंतर्गकत तीन सौ रुपए देकर कोई भी अपनी या अपने परिजनों की तस्वीर के डाक टिकट जारी करवा सकता है। ये डाक टिकट अन्य डाक टिकटों की तरह मान्य होते हैं। इन डाक टिकटों को चिपका कर आप देश के किसी भी कोने में डाक भेज सकते हैं।