Mafia Don Ateek Ahmed को फिर प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस

0
337
Mafia Don Ateek Ahmed
माफिया डॉन अतीक अहमद को फिर प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस

Mafia Don Ateek Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के मकसद से उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद को फिर साबरमती से यूपी लेकर आ रही है। मंगलवार दोपहर ढाई बजे सड़क मार्ग से उसे लेकर यूपी पुलिस साबरमती से प्रयागराज के लिए साबरमती से रवाना हुई। जेल के बाहर अतीक ने मीडिया से कहा, मेरी तबीयत ठीक नहीं है और मुझे मारने के मकसद से यूपी पुलिस ले जा रही है।

हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, अतीक का जेल में मेडिकल हुआ और उसे फिट पाया गया है। बता दें कि उमेश हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप है और इस मामले में 16 दिन पहले 26 मार्च को भी उसे प्रयागराज लाया गया था। प्रयागराज के सफर में अतीक वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है। 16 दिन पले अतीक की कोर्ट में पेशी हुई थी। इसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। फिर अतीक को वापस साबरमती जेल लाया गया था।

फिर खुद की हत्या की आशंका जाहिर की

अतीक ने पुलिस वैन में बैठने के बाद मीडिया से बात की। पिछली बार की तरह ही इस बार भी उसने खुद की हत्या होने की आशंका जाहिर की। अतीक ने पुलिस वैन में बैठने के बाद मीडिया से बात की। पिछली बार की तरह ही इस बार भी उसने खुद की हत्या होने की आशंका जाहिर की। प्रयागराज की MLA/MP कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए एक सप्ताह पहले बी-वारंट जारी किया था।

अब रिमांड मांगेगी पुलिस

प्रयागराज पुलिस ने बी-वारंट साबरमती जेल में तामील कराया था। अब अतीक को कोर्ट में पेश करके पुलिस पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी। यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि कितने दिन की रिमांड की अनुमति देती है। अतीक को सड़क मार्ग से लेकर आ रही पुलिस टीम के साथ दो प्रिजन वैन हैं। टीम में एक इंस्पेक्टर, 30 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा, सादा कपड़ों में कुछ पुलिस जवान हैं। ये सुरक्षा के चलते अतीक के काफिले के साथ चलेंगे। अतीक 2019 से अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें : Myanmar में सेना के हवाई हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.