Mafia Atiq Ahmed Gang, आज समाज: माफिया अतीक अहमद गैंग के एक और शूटर असाद कालिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज प्रयागराज में एक जगह से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार कई मामलों में वांछित चल रहा कालिया अतीक का बेहद करीबी सदस्य है। पुलिस ने उसपर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। डीसीपी नगर दीपक ने बताया कि असाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

एसओजी ने घेरकर दबोचा, असाद के दो साथी भी पकड़े

अतीक के खास गुर्गे असाद कालिया को धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस के साथ एसओजी ने घेरकर दबोचा। उसके दो और साथी भी पकड़े गए हैं। उससे तमाम घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। दिसंबर 2021 से अब तक असाद के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने के चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

असाद की निशानदेही पर असलहे भी बरामद किए

पिछले दिनों एक वीडियो भी 2019 का प्रसारित हुआ था जिसमें असाद एक व्यक्ति के घर पर अपने साथियों संग जाकर गेट से धमकाता और ईट फेंकता है। वह अतीक के जमीन का कारोबार देख रहा था। डीसीपी नगर दीपक ने कहा कि असाद की निशानदेही पर असलहे भी बरामद किए जाने का प्रयास हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Atiq-Ashraf Killing: अतीक और अशरफ अहमद के तीनों शूटर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

यह भी पढ़ें : Noida News: एयर इंडिया की मैनेजर का 2015 से यौन शोषण, 23 लाख हड़पे, शादी का वादा कर बनाए संबंध, गर्भपात कराया

यह भी पढ़ें :  Same Sex Marriage Case: मामले में केंद्र ने की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी पार्टी बनाने की मांग

Connect With Us: Twitter Facebook