Madurai Train Fire: तमिलनाडु में ट्रेन की बोगी में आग, यूपी के 10 तीर्थयात्रियों की मौत

0
292
Madurai Train Fire
आग में जलकर क्षतिग्रस्त कोच

Aaj Samaj (आज समाज), Madurai Train Fire, चेन्नई: तमिलनाडु में मदुरै रेलवे स्टेशन के पास शनिवार तड़के एक ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा झुलस गए। एक बोगी पूरी तरह जल चुकी है। हादसे का शिकार हुए लोग तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। तीर्थयात्रा के मकसद से उन्होंने कोच बुक किया था, लेकिन साथ गैस सिलेंडर ले गए थे जो हादसे का कारण बना। आग का शिकार हुए कोच में कुल 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे। आग की लपटें बढ़ती देख रेलवे ने फौरन बाकी की बोगियों को अलग किया, ताकि उनमें आग न फैले।

गैस स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया

मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया आग का शिकार हुए कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने जैसे ही सुबह कॉफी बनाने के लिए गैस स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और कोच में आग लग गई। घटना की सूचना लगभग सवा पांच बजे मिली पाई तब जाकर ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी। इसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया।

कोच की बुकिंग करवा सकते हैं, पर सिलेंडर ले जाने पर प्रतिबंध

रेलवे का कहना है कि आईआरसीटीसी से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है, लेकिन कोई भी सिलेंडर नहीं ले जा सकता। नियमों की अवहेलना कर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री साथ सिलेंडर ले गए थे। मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है। घटना की सूचना के बाद डीआरएम समेत रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सीतापुर से रामेश्वरम के लिए टूर गया था

जहां से टिकट बुक हुए थे, उस ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी अंकुर ने बताया कि 17 अगस्त को सीतापुर से रामेश्वरम के लिए टूर गया था। कुल 63 यात्री थे। 30 अगस्त को वापसी थी। हादसे में सीतापुर के आदर्श नगर निवासी एक महिला मिथलेश चौहान और पुरुष शत्रुदमन सिंह तोमर की भी मौत हुई है। हादसे से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक महिला और कई यात्री बचाओ-बचाओ चीख-चिल्ला रहे हैं। थोड़ी देर बाद ये आवाज शांत हो जाती है। फायर इस्टींग्यूशर और पानी की बौछारें रेलवे कर्मी डाल रहे हैं। लेकिन, इससे आग कंट्रोल नहीं हुई।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook