Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar : मडलौडा तहसील को मिलेगी नई बिल्डिंग : राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार

0
199
Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar
Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल का राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने जताया आभार

Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar,पानीपत : मडलौडा तहसील में एक ही छत के नीचे राजस्व से जुड़े काम होंगे और लोगों को रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य कार्यों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसके लिए मडलौडा तहसील की नई बिल्डिंग साढ़े तीन एकड़ में बनाई जाएगी। जिसके लिए राजस्व विभाग की ओर से एक करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपए लोक निर्माण विभाग को दिए जा चुके हैं। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया है। पंवार ने बताया कि उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री से कई बार अनुरोध किया था कि मडलौडा के लोगों को राजस्व के कार्यों के लिए तहसील में आना पड़ता है। तहसील में कम जगह होने के कारण उन्हें परेशानी होती है। मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग को मंजूर किया है।

 

शीघ्र ही इसकी टैण्डर प्रक्रिया शुरू होगी 

 पंवार ने बताया कि मडलौडा तहसील की नई बिल्डिंग सीएचसी के सामने बनाई जाएगी। शीघ्र ही इसकी टैण्डर प्रक्रिया शुरू होगी और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसराना हल्के में विकास कार्यो में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मुख्यमंत्री के समक्ष जो भी मांग हल्के के लोगों की ओर से रखी गई है वह सभी पूरी की जा रही है। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि इसके साथ-साथ मडलौडा में मार्केट कमेटी की नई बिल्डिंग का काम निर्माणाधीन है। इसके लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

बिल्डिंग पर लगभग दो करोड़ रुपए खर्च होंगे

उन्होंने बताया कि बीडीपीओ कार्यालय की नई बिल्डिंग भी शीघ्र ही बनाई जाएगी। जिस पर लगभग दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी टैण्डर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पंवार ने बताया कि यह बिल्डिंग सन् 1962 की बनी हुई है जो कि बिल्कुल जर्जर हालत में हो चुकी थी। उन्होंने इसके लिए भी किसान एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली और मुख्यमंत्री का धन्यवाद जताते हुए कहा कि इससे यहां के लोगों और चुने हुए गांव के प्रतिनिधियों को एक ही छत के नीचे काम करवाने का मौका मिलेगा और लोगों को इधर-उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook