Madhya Pradesh Truck Accident: दतिया में नदी में गिरा ट्रक, 12 से ज्यादा लोगों की मौत, 40 लापता

0
416
Madhya Pradesh Truck Accident
नदी के आसपास लापता लोगों की तलाश करते इलाका वासी।

Aaj Samaj (आज समाज), Madhya Pradesh Truck Accident, भोपाल: मध्यप्रदेश के दतिया में एक डीसीएम गाड़ी (मिनी ट्रक) के नदी में गिरने से 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 30-35 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। हालांकि, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में यह हादसा हुआ। लगभग 50-60 मजदूर ग्वालियर के भेलेटी गांव से ट्रक में सवार होकर टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे।

  • पुल पार करते समय हुई दुर्घटना
  • 5 लोगों के शव निकाले, 3 बच्चे 

12 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना

जब दुर्घटना हुई उस समय ट्रक पुल पार कर रहा था। बेकाबू होकर यह पलट गया। कलेक्टर संजय कुमार, एसपी प्रदीप मिश्रा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 12 लोगों की टीम रेस्क्यू में जुटी है। निकाले गए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि हताहत खटीक समाज के लोग बलेहरी निवासी हैं। वे बेटी की शादी करने मिनी ट्रक से टीकमगढ़ के जतारा जा रहे थे। इस दौरान बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया और ट्रक नदी में चला गया।

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब तक पांच लोगों के शव निकाले गए हैं। इनमें एक 65 साल की महिला हैं। 18 साल का युवक है और बाकी 2 से 3 साल के बच्चे हैं। घायलों के इलाज कराया जा रहा है।’ मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook