ED Raids In Indore Municipal Corporation, (आज समाज), भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के फर्जी बिल घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। सोमवार सुबह से छापे की कार्रवाई 21 ठिकानों पर शुरू हुई और सूत्रों के अनुसार यह अब तक जारी है। अब 1 करोड़ तीन लाख रुपए कैश बरामद किया गया है। वहीं साढ़े 3 करोड़ की एफडीआर जब्त की गई है। हालांकि ईडी की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों ने बताया है कि जब्त की रकम बढ़ सकती है। साथ ही कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं।
इनके ठिकानों पर मारे गए छापे
केंद्रीय जांच एजेंसी ने आडिट, नगर निगम के कॉन्ट्रेक्टर्स, वेंडर्स, अकाउंट्स विभाग के कर्मियों, अफसरों और अन्य के ठिकानों पर इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मदीना नगर में छापेमारी की है। यहां ग्रीन कंट्रक्शन, किंग कंट्रक्शन और नीव कंट्रक्शन के मालिक मोहम्मद साजिद, मोहम्मद जाकिर, और मोहम्मद सिद्दीकी के घर पर छापे मारे गए।
अकाउंटेंट के ठिकानों पर भी दी दबिश
नगर निगम में अकाउंटेंट अनिल गर्ग के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। साथ ही अभय राठौर और उसके सहयोगियों के घर व कार्यालयों पर भी रेड की गई है। बताया जा रहा है कि इस समय महालक्ष्मी नगर में ईडी की टीम छापे की कार्रवाई कर रही है। ड्रेनेज घोटाले को लेकर भी छापा मारा गया है। यहां भी फर्जी बिल लगाकर करोड़ों का घोटाला सामने आया था।