Madhya Pradesh News: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में कई ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत, 100 घायल

0
329
Madhya Pradesh News
हरदा में मगरधा रोड पर पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट 3 लोगों की मौत, 40 घायल

Aaj Samaj (आज समाज), Madhya Pradesh News, भोपाल: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा  घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स के अनुसार फैक्ट्री के आसपास सड़क पर भी शव बिखरे पड़े देखे गए हैं। घटना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। अस्पताल में भगदड़ का मौहाल बना हुआ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख जताया है।

आसपास के अस्पताल व बर्न यूनिट को जरूरी निर्देश

राजधानी भोपाल व इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा कि मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में  स्थित पटाखा फैक्ट्री में सुबह अचानक विस्फोट हो गया और इस वजह से भीषण आग लगी हुई है। विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं। 20-25 लोगों को हमने अस्पताल में एडमिट कराया है। उन्होंने बताया कि कई लोगों की हालत गंभीर है। आसपास के जिलों से एंबुलेंस, डॉक्टरों की टीम, स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स टीम और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

इंदौर में 200 बर्न यूनिट बेड बनाने की तैयारी

इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर के शासकीय और प्राइवेट अस्पताल की बर्न यूनिट में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 200 बर्न यूनिट बेड बनाने की तैयारी है। वहीं इंदौर से 20 आईसीयू एम्बुलेंस हरदा रवाना किए गए हैं। साथ ही फायर फाइटर व बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी यहां से हरदा गए हैं।

19 एसडीआरएफ जवान भेजे

दुर्घटना के मद्देनजर नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने तीन एंबुलेंस, 6 फायर ब्रिगेड रवाना की हैं। रेस्क्यू के लिए 19 एसडीआरएफ जवानों को आपदा सामग्री के साथ भेजा गया है। जवानों के साथ आग बुझाने वाले यंत्र, फायर एंट्री शूट, सर्च लाइट, स्ट्रेचर, हेलमेट, ब्रीथिंग अप्रेटस सेट ट्रेवलर बस और रेस्क्यू वाहन से भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook