Madhya Pradesh News: महू में फार्महाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की मौत

0
171
Madhya Pradesh News महू में फार्महाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की मौत
Madhya Pradesh News : महू में फार्महाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की मौत

MP Farmhouse Roof Collapsed, (आज समाज), भोपाल: मध्यप्रदेश के महू में इंदौर-खंडवा रोड पर निमार्णाधीन फार्महाउस और रिसोर्ट की छत गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। मजदूर छत के नीचे सो रहे थे। सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा मजदूरों को निकालने का कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ही समय पहले छत भरी गई थी। अचानक छत गिर गई और नीचे सो रहे 5 मजदूर मलबे में दब गए।