Madhya Pradesh Naxalism: मंडला जिले में मुठभेड़, दो ईनामी महिला नक्सली ढेर

0
149
Madhya Pradesh Naxalism
Madhya Pradesh Naxalism: मंडला जिले में मुठभेड़, दो ईनामी महिला नक्सली ढेर

Encounter In Mandla District, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार को पुलिस (हॉक फोर्स) के साथ हुई मुठभेड़ में दो ईनामी महिला नक्सली मारी गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि उनके ऊपर 14-14 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। जिले के बिछिया थानांतर्गत एक जंगल में आज सुबह एनकाउंटर हुआ।

ये भी पढ़ें : Naxalite Central Committee: केंद्र और राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन रोकती है तो हम शांति वार्ता को तैयार : अभय

हथियार और अन्य सामान बरामद

पुलिस ने महिला नक्सलियों के के कब्जे से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सलियों के पास से एक एसएलआर राइफल, एक राइफल, वायरलेस सेट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को दी बधाई 

एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नक्सलियों को मार गिराने पर पुलिस कर्मियों को बधाई दी और कहा कि राज्य से नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हमारा पुलिस बल लगातार नक्सल विरोधी आंदोलनों में लगा हुआ है। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxals News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, कल बीजापुर में किया था 1 नक्सली

नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार चला रहे हैं अभियान

सीएम यादव ने कहा, हम राज्य से नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। यह सफलता निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक देश को नक्सलियों से मुक्त करने के संकल्प को गति देगी। देश और मध्य प्रदेश आतंकवाद और नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं यह जानकारी साझा करना चाहता हूं कि पिछले एक साल में हमने विभिन्न मुठभेड़ों में दस से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। यह ध्यान देने योग्य है कि हमारे किसी भी पुलिसकर्मी को इस अभियान में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए