- शिवपुरी जिले में हुआ हादसा, दोनों पायलट सुरक्षित
- दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है
Madhya Pradesh Plance Crash, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना का ट्विन-सीटर मिराज 2000 ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार जिले में बहरेटा सानी गांव के समीप करीब 2:20 बजे यह हादसा हुआ। प्राथमिक जांच के मुताबिक दोनों पायलट सुरक्षित हैं। उन्हें कुछ चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद तुरंत मौके पर ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने पायलटों को संभाला। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीमें भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य जारी है।
मोबाइल पर बात करते दिख रहे पायलट
अधिकारियों ने बताया कि हादसा करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में हुआ। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में विमान का मलबा खेतों में बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है और घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जमा हैं। रक्षा अधिकारियों ने कहा, दुर्घटना के कारणों अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है।
फोन पर बात करता नजर आ रहा घायल पायलट
रक्षा अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम मौके पर रवाना कर दी। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। धुआं उठते ही गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह किसी से फोन पर बात करता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें : UP Train Accident: फतेहपुर में आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां, दो अधिकारी गंभीर