CM Kanya Vivah Yojana: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार दे रही 55 हजार रुपए की आर्थिक मदद

0
271
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार दे रही 55 हजार रुपए की आर्थिक मदद
CM Kanya Vivah Yojana: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार दे रही 55 हजार रुपए की आर्थिक मदद

38 हजार रुपए नकद व 17 हजार रुपए का दिया जाता है सामान
CM Kanya Vivah Yojana (आज समाज) भोपाल: गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की हुई है। प्रदेश सरकार इस योजना के तहत जरूरतमंद परिवार को 55 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध कराती है। जिसमें से 38 हजार रुपये नकद होते हैं और 17 हजार रुपये का घरेलू सामान दिया जाता है। योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता केवल सामूहिक विवाह समारोह के दौरान ही प्रदान की जाती है।

इस दिन होंगे सामूहिक विवाह और निकाह सम्मेलन

खरगोन के सामाजिक न्याय और दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि एमपी सरकार ने सामूहिक विवाह और निकाह सम्मेलन के लिए 2024-25 की तारीखें तय कर दी हैं। इसमें खरगोन समेत अन्य जिलों में 2024 में 26 नवंबर, 2 और 13 दिसंबर को विवाह होंगे। वहीं, 2025 में 2, 3, 9 और 14 फरवरी, 14 मार्च, 14, 16 और 30 अप्रैल, 10 और 28 मई को भी विवाह आयोजित किए जाएंगे। सामूहिक निकाह के लिए 24 नवंबर 2024 को गरीब नवाज कमेटी, बड़वाह और 09 फरवरी 2025 को हेलो मुस्लिम समाज द्वारा कार्यक्रम होगा।

ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का फायदा उठाने के लिए दूल्हा और दुल्हन को एक खास फॉर्म में आवेदन करना पड़ेगा। ये आवेदन नगर निगम, नगरपालिका और जिला पंचायत में शादी से 15 दिन पहले जमा करना जरूरी है। इसके बाद, शादी के कार्यक्रम से एक हफ्ता पहले सभी आवेदन विवाह पोर्टल पर रजिस्टर कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइन का किसानों को मिलेगा मुआवजा