नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सियासी घमासान का पटाक्षेप हो गया। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को आखिरकार अपनेकदम पीछे खींचने पड़े। लगातार बहुमत की बात कहने वालेमध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने शक्ति परीक्षण का सामना किए बिना ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट देने की निर्देश दिए थे। अपने संभावित शनिवार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि वह आज राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। सीएम कमलनाथ नेमीडियाकर्मियों सेकहा कि राज्य की जनता धोखा देने वाले बागियों को माफ नहीं करेगी। उन्होंने भाजपा पर उनकी सरकार गिराने का आदेश दिया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वह आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कमलनाथ सरकार को आज शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्टने शुक्रवार को अपने आदेश में कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट से आज शाम पांच बजे तक गुजरने का आदेश दिया ता। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गर बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा आने चाहते हैं तो कर्नाटक और मध्य प्रदेश के डीजीपी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराए।