Madhya Pradesh: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में लगी आग, मरीज सुरक्षित

0
85
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में लगी आग, मरीज सुरक्षित
  • रात के करीब 1:30 से 2 बजे की घटना 

Madhya Pradesh Hospital Fire, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित कमला राजा (केआरएस) अस्पताल में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को आग लग गई। पुलिस व प्रशासन के मुताबिक बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हॉस्पिटल के प्रसूति वार्ड में आग लगी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: ग्वालियर में अपार्टमेंट के फ्लैट में विस्फोट, महिला समेत 2 गंभीर

150 मरीजों को तुरंत  स्थानांतरित किया गया

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट विनोद सिंह ने बताया, जैसे ही आग लगने की घटना नोटिस में आई, तुरंत प्रसूति वार्ड सहित पूरे अस्पताल से लगभग 150 मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। साथ ही तुरंत मौके पर दमकल की गाड़ियां तैनात पहुंच गई और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया।

घटना के समय प्रसूति वार्ड में मौजूद थे 22-23 मरीज

विनोद सिंह ने बताया, अस्पताल के खंड में करीब 13 मरीज थे। साथ ही 9-10 अन्य मरीज भी थे, जिससे कुल 22-23 मरीज हो गए। आग लगते ही मरीजों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन धुआं पूरे अस्पताल में फैल गया। उन्होंने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है और मरीजों की जांच की जा रही है कि कहीं वे धुएं के कारण तो नहीं फंसे हैं।

दो दमकल गाड़ियां तुरंत पहुंचीं

ग्वालियर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने कहा, हमें अस्पताल के प्रसूति वार्ड में आग लगने की सूचना मिली और हमने तुरंत छह स्टेशनों को सूचित किया। दो दमकल गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के करीब 1:30 से 2 बजे का टाइम था। उन्होंने कहा, हमने डॉक्टरों और अन्य लोगों से आग लगने की चीखें सुनीं, तो लोग बाहर सो रहे थे। हमारा मरीज आईसीयू में था और हम डर गए थे। जब हमने खिड़की से देखा, तो हमने देखा कि मरीज अंदर फंसे हुए हैं। हमने आॅक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करके शीशा तोड़ा, ताकि धुआं बाहर निकल सके और उन्हें बाहर निकालने में मदद मिल सके।

ये भी पढ़ें : MP News: गुना जिले के पिपलिया में अब 10 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिरा, बचाव जारी