Encounter In Mandla, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और दो गिरफ्तार किए गए हैं। जिला पुलिस, हॉक फोर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त अभियान में कार्रवाई को अंजाम दिया। मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : MP News: गुना जिले के पिपलिया में अब 10 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिरा, बचाव जारी
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में हुआ एनकाउंटर
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार सुरक्षा और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रविवार देर रात कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में हुई। सुरक्षा बलों को एक मुखबिर से खुफिया सूचना मिली थी कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। मंडला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजत सकलेचा के मुताबिक इसी आधार पर सर्च आॅपरेशन चलाया गया था।
तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ : एसपी
रजत सकलेचा ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान पुलिस, सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। मौके से मिले शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, नक्सलियों को राशन देने आए दो नक्सली सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
फायरिंग में शामिल थे लगभग 20 नक्सली
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि गोलीबारी करने में करीब 20 नक्सली शामिल थे। उन्होंने कहा, टीम में हॉक फोर्स, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: ग्वालियर में अपार्टमेंट के फ्लैट में विस्फोट, महिला समेत 2 गंभीर