Madhya Pradesh Crime: इंदौर में सेना के दो प्रशिक्षू अधिकारियों से लूटपाट, महिला मित्र से गैंगरेप किया

0
269
Madhya Pradesh Crime इंदौर में सेना के दो प्रशिक्षू अधिकारियों से लूटपाट, महिला मित्र से गैंगरेप
Madhya Pradesh Crime : इंदौर में सेना के दो प्रशिक्षू अधिकारियों से लूटपाट, महिला मित्र से गैंगरेप

Gangrape In Indore, (आज समाज), भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बदमाशों ने सेना के दो प्रशिक्षू युवा अधिकारियों से लूटपाट और मारपीट की और उनकी महिला मित्र के साथ गैंगरेप कर दिया। इंदौर से लगभग 50 किमी की दूरी पर स्थित जाम गेट के पास मंगलवार देर रात यह वारदात हुई। अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

अफसरों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी

अपराधियों ने दोनों सैन्य ट्रेनी अफसरों में से एक को बंधक बनाकर उन्हें छोड़ने के बदले 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। वारदात की सूचना के बाद भारी पुलिस बल को मौके पर रवाना किया लेकिन तब तक सभी आरोपी जंगल में भाग चुके थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, एडिशनल एसपी द्विवेदी ने बताया कि 6 संदिग्धों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से दो को जंगल से हिरासत में लिया गया है।

यंग आफिसर्स कोर्स कर रहे दोनों अधिकारी

भीड़ के हमले में दोनों सैन्य अधिकारी घायल हो गए हैं। उनमें से एक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन किया, पर जब तक 30 किमी दूर महू से पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे चुके थे। एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि दोनों सैन्यकर्मी महू के इन्फैंट्री स्कूल में यंग आॅफिसर्स कोर्स कर रहे हैं।

जानें अफसरों ने शिकायत में क्या कहा

लेफ्टिनेंट में से एक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वे चारों मंगलवार रात महू-मंडलेश्वर रोड पर जाम गेट के पास अहिल्या गेट पर पहुंचे थे. दरअसल, रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा 1791 में निर्मित जाम गेट घाटी के शानदार दृश्यों के लिए एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है, और अहिल्या गेट के पास स्थित मंदिर में बड़ी संख्या से भक्त आते हैं। रात लगभग 2.30 बजे एक अधिकारी और उसकी महिला मित्र कार में थे, उसी दौरान 6-7 लोगों ने उन पर हमला किया। दूसरा सैन्य अधिकारी अपनी महिला मित्र के साथ उस समय पास की एक पहाड़ी पर था। वह चीखने की आवाज सुनकर नीचे उतर आया।

मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि

पुलिस सैन्य अफसरों और उनकी महिला मित्रों समेत चारों लोगों को सुबह 6.30 बजे महू सिविल अस्पताल लेकर आई। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि महिलाओं में से एक के साथ गैंगरेप किया गया था। ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार, दोनों अधिकारियों के शरीर पर चोट के निशान थे। एसपी वासल ने कहा, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मौजूद महिला के साथ बलात्कार किया गया और उनके साथ लूटपाट भी की गई।