Aaj Samaj (आज समाज), Madhya Pradesh Crime, भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र के माहुलझिर थानांतर्गत बोदलकछार गांव में एक युवक ने अपने माता-पिता, पत्नी व भाई सहित परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है। इसके बाद खुद भी फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
रात दो-तीन बजे की वारदात
सूत्रों के अनुसार वारदात मंगलवार रात दो-तीन बजे की बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस जांच पूरे गांव को सील कर जांच में जुट गई है। छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक भी मौके के लिए रवाना हुए हैं विस्तृत विवरण का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की शादी बीते 21 मई को हुई थी और सबसे पहले उसने पत्नी को ही मौत के घाट उतारा है।
4 व डेड वर्षीय दो भतीतियों को भी नहीं बख्शा
आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद अपनी मां की हत्या की। मां 55 वर्ष की थी। उसके बाद उसने 35 वर्षीय भाई व 30 वर्षीय भाभी को मौत के घाट उतारा। फिर 16 साल की बहन, पांच साल की भतीजी और 4 एवं डेड वर्षीय दो भतीजियों की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त था आरोपी : पुलिस
फिलहाल सामूहिक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसने कुल्हाड़ी लेकर माता-पिता पत्नी भाई बहन भतीजी सहित परिवार के आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया, घटना को अंजाम देने के बाद वह घर से थोड़ी दूर जाकर फांसी के फंदे में लटक गया।
यह भी पढ़ें: