(आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश में चोरी का कोयला लेकर जा रहे 5 ट्रेलर वाहनों को जब्त किया गया है। वारदात राज्य के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ट्रेलर वाहनों के साथ ही ट्रक चालकों को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। चेकिंग के दौरान एक ट्रेलर को रोका गया और इस बीच उसका चालक अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक की चाबी लेकर भाग गया।

  • ट्रकों में कुल 181 टन अवैध कोयला लोड

मुखबिर से मिली थी सूचना : पुलिस

पुलिस के मुताबिक रात में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ ट्रकों में चोरी का अवैध कोयला लोड करके डोला से आमाडांड की ओर ले जाया जा रहा है। इसी आधार पर झिरिया टोला तिराहे पर नाका लगाकर चेकिंग की गई, जहां मौके पर 5 ट्रक पकड़े गए। उक्त ट्रक चालकों से ट्रेलर में लोड कोयले के संबंध में जानकारी ली गई, लेकिन उन्होंने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी चालकों ने ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड करना बताया।

कोयले कीमत लगभग 5.422 लाख रुपए

जब्त किए गए पांच ट्रकों में कुल 181 टन अवैध कोयला लोड है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 422 रुपए आंकी गई है। वहीं, 5 ट्रकों की कीमत लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपए है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालकों और ट्रक मालिक पवन मेसर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।