कोरोना संक्रमण अब मध्य प्रदेश के सीएम तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटव हो गए हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश केसहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए थे। शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने कैबिनेट की बैठक ली। कैबिनेट सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह ने कैबिनेट मंत्री और मंगलवार को मध्य प्रदेश केराज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। शिवराज सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिÞटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं। उन्होंने अप ने एक ट्वीट में लिखा कि मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोविड 19 नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा।