एक ओर बिहार चुनावों की ओर बढ़ रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में भी इसी दौरान उपचुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में उपचुनाव में भी आरोप प्रत्यारोप खूब हो रहे हैं। यही नहीं इस बयानबाजी केबीच एक दूसरे पर अशोभनीय टिप्पणी भी की जा रही है जिस लेकर चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की नेता इमरती देवी के लिए आइटम शब्द का प्रयोग किया था जिसे लेकर बवाल हो गया था अब वही इमरती देवी ने ऐसी टिप्पणी कर दी है कि निर्वाचन आयोग ने इमरती देवी को अनाम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को ‘पागल बताने और उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करन पर नोटिस जारी कर दिया है। भाजपा की नेता इमरती देवी को इसकार जवाब देने के लिए केवल 48 घंटे का समय दिया गया है। अगर इमरती देवी 48 घंटे में जवाब नहीं देती है तो निर्वाचन आयोग आगे की कार्रवाई का फैसला करेगा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की इमरती देवी के खिलाफ ‘आइटम टिप्पणी’ का संज्ञान लेते हुए आयोग ने उन्हें आचार संहिता की अवधि के दौरान ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की सोमवार को सलाह दी थी। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी ने सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का नाम नहीं लिया।