Madhya Pradesh Breaking: सागर जिले में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत

0
127
Madhya Pradesh Breaking सागर जिले में दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत े
Madhya Pradesh Breaking : सागर जिले में दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत।

Eight Children died in Wall Collapse in Sagar of MP, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के सागर जिले में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं। जिले के शाहपुर इलाके में आज उस समय यह भीषण हादसा हुआ जब भागवत कथा के दौरान शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान लोगों पर दीवार गिर गई और 9 बच्चे हादसे का शिकार हो गए।

शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, पास के मकान की दीवार गिरी

सूत्रों के अनुसार शाहपुर के हरदौल मंदिर में सावन महीने में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा हैं और इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे। रविवार को छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे भी आए थे।

बच्चे मंदिर में एक जगह बैठकर शिवलिंग बना रहे थे। इसी दौरान मंदिर परिसर के पास स्थित एक मकान की करीब 50 साल पुरानी कच्ची दीवार अचानक बच्चों के ऊपर गिर गई और हादसे में करीब 9 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।

अस्पताल की व्यवस्था पर उठे सवाल

हादसे की सूचना के बाद से नगर परिषद व पुलिस मौके पर पहंची और बचाव का काम शुरू किया। स्थानीय लोग भी राहत कार्य में जुटे हैं। रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे। जहां घायलों को भर्ती करवाया गया है वहां भी लोगों की भीड़ उमड़ी है। लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए।

सीएम ने जताया दुख, सहायता राशि का ऐलान किया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स कर लिखा, सागर जिले के शाहपुर में अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से हुई 9 मासूम बच्चों की मौत में व्यथित हूं। 9 मासूम बच्चों की आसमयिक मौत में व्यथित हूं। सीएम ने घायलें के उचित इलाज के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।