Madhya Pradesh Accident: धार में कई वाहनों की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 4 घायल

0
126
Madhya Pradesh Accident
Madhya Pradesh Accident: धार में कई वाहनों की टक्कर में सात लोगों की मौत, चार घायल
  • मामले की जांच चल रही

Road Accident In Dhar-MP, (आज समाज), भोपाल:  मध्य प्रदेश के धार जिले में कई वाहनों की टक्कर में सात लोगों की मौत, चार घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बदनावर (Badnavar) के पास बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात करीब 11 बजे तीन से चार वाहनों की टक्कर हुई है। रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: मंडला में मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया, दो सहयोगी गिरफ्तार

6 लोगों की मौके पर ही मौत

पुलिस के मुताबिक रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप को टक्कर मारी। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके शिंदे ने कहा, बदनावर के पास 3-4 वाहनों की टक्कर में एक बहुत बड़ी और दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना हुई।

ये भी पढ़ें : MP News: गुना जिले के पिपलिया में अब 10 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिरा, बचाव जारी

3 पिकअप में और चार लोग कार में सवार थे

अधिकारी ने कहा, मारे गए लोगों में 3 पिकअप में सवार थे और चार कार में सवार थे। पिकअप सवार 3 लोग घायल हैं।शवों को जल्द ही परिवारों और रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ लोग कार और पिकअप में फंस गए थे। उन्हें क्रेन से निकाला जा सका। कार में  सवार लोग मंदसौर के एयू स्मॉल फायनेंस बैंककर्मी थे। वे इंदौर में एक बैठक में शामिल होकर वापस आ रहे थे।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: भिंड में डंपर ने सड़क किनारे खड़े वाहन को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत