Aaj Samaj (आज समाज), Madhya Pradesh Accident, भोपाल: मध्य प्रदेश में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर घाटाबिल्लौद के पास एक कार (बोलेरो एसयूवी) के खड़े डंपर से टकराने के कारण हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। कल रात करीब 10.30 बजे यह दुर्घटना हुई और पुलिस को देर रात सूचना मिली। हादसे की सामने आई तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना भयावह रहा होगा। आठों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार थे 9 लोग
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश कुमार द्विवेदी ने हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कार में 9 लोग सवार थे। एक व्यक्ति घायल है। घटना स्थल पर रेती बिखरी हुई है, जिससे साफ है कि इसमें रेत लदी थी। पुलिस के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार मध्य प्रदेश की ही है और इसमें 9 लोग सवार थे। कार तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें बैठे लोग उसी में फंस गए।
शवों को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका, भयावह थी तस्वीरें
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को कार से बाहर निकाला। शव इतनी बुरी तरह फंसे थे कि पुलिस को उन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत की गई। शवों की तस्वीरें भयावह थी।
बाग टांडा से गुना जा रहे थे लोग, मृतकों में 1 पुलिसकर्मी
पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि ये लोग बाग टांडा से गुना जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद जिस वाहन से कार टकराई थी वो वाहन चालक मौके से भाग निकला। मृतक में शामिल एक शख्स कमलेश के पास से पुलिस का कार्ड भी मिला है। इसमें शिवपुरी में पोस्टिंग होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें:
Swati Maliwal से अभद्रता के मामले में घिरी आप और सीएम केजरीवाल, बीजेपी हमलावर
Connect With Us : Twitter Facebook