Madhya Pradesh Accident: छतरपुर में हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत

0
98
Madhya Pradesh Accident छतरपुर में हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत
Madhya Pradesh Accident : छतरपुर में हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत

Major Road Accident In Chhatarpur, MP, (आज समाज), भोपाल: मध्यप्रदेश के छतरपुर में आज अलसुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया और इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। मंजर देख मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। गंभीर रूप से घायल 5 लोग छतरपुर के अस्पताल में भर्ती हैं। जारी है। प्रांरभिक जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु फरुर्खाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

सुबह करीब 5 बजे हुआ हादसा

सूत्रों ने बताया कुछ लोग बागेश्वर धाम के दर्शन करने छतरपुर पहुंचे थे। छतरपुर रेलवे स्टेशन पर उतकर इन्होंने एक आटो किराए पर लिया और बागेश्वरधाम यानी गढ़ा गांव की ओर निकले थे। इस बीच छतरपुर से गुजर रहे नेशनल हाईवे 39 पर सुबह करीब 5 बजे अचानक इनका आटो आगे चल रहे ट्रक टकरा गया।

5 लोगों की मौके पर ही मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और जो घायल थे वे भी बेहोशी की हालत में पाए गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मंजर देखकर सहम गए। कुछ लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को हादसे की सूचना दी, वहीं कुछ लोग खुद ही हताहतों की मदद करने लगे। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। या आॅटो तेज गति में हो सकता है या ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए हो सकते हैं।

4 लोग अस्पताल में, ड्राइवर की झपकी हो सकती है हादसे की वजह

अस्पताल पहुंचाए 6 घायलों में से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार लोगों का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने बताया कि आॅटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से 12 श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और आॅटो ट्रक से जा टकराया। मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची शामिल है।