MP Road Accident, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई और हादसे में 9 लोगों की जान चली गई और 24 जख्मी हो गए। मृतकों में 2 साल का बच्चा भी शामिल है। शनिवार देर रात करीब 10.30 बजे नादन देहात थानांतर्गत नेशनल हाईवे नंबर 30 पर चौरसिया ढाबे के पास यह दुर्घटना हुई। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
- तेज गति में थी बस
यह भी पढ़ें : IIFA Awards 2024: शाहरुख को बेस्ट एक्टर, हेमा मालिनी को मिला शानदार अचीवमेंट का अवॉर्ड
बस में सवार थे 45 लोग
हादसे की सूचना मिलते ही मैहर पुलिस के अलावा प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू करवाया। पुलिस के अनुसार बस में 45 लोग सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि हाइवा से टकराते ही बस में सवार किसी यात्री की पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई तो किसी का सिर फट गया। इतना ही नहीं कुछ लोगों उसी टाइम शरीर क्षत विक्षित हो गया।
भीषण टक्कर के कारण बस पूरी तरह पिचक गई
बताया गया है कि आभा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस 53 सीटर थी और यह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रीवा होते हुए महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जब हादसा हुआ, उस समय बस तेज गति में थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। यह पूरी तरह पिचक गई और कई सुरक्षित यात्री बस से बाहर नहीं निकल सके। गैस कटर से बस का दरवाजा काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। जेसीबी की मदद बचाव का काम रात लगभग 2 बजे पूरा हुआ।
यह भी पढ़ें : Rain Havoc: नेपाल में भारी बारिश का कहर, 112 लोगों की मौत, 68 लापता, उत्तर बिहार में जल प्रलय, 72 घंटे बेहद अहम