Madhya Pradesh Accident: अस्थियां विसर्जन करने जा रहे परिवार के 3 लोगों की हादसे में मौत

0
354
Madhya Pradesh Accident 
हादसे में क्षतिग्रस्त कार

Aaj Samaj (आज समाज), Madhya Pradesh Accident, भोपाल: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना राजगढ़ जिले में कल रात हुई। हादसे का शिकार हुए तीनों लोग अपने रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। पचोर के पास कार और ट्रक की सीधी टक्कर हुई है।

ब्यावरा की तरफ से उज्जैन जा रही थी कार

दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दो घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि कार ब्यावरा की ओर से उज्जैन जा रही थी, जबकि ट्रक सामने से आ रहा था।

एमपी के श्योपुर का निवासी है परिवार

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में कार चालक सुनील यादव, अमित शर्मा व दीपक शर्मा शामिल हैं। ये श्योपुर के रहने वाले थे। घायलों में राम मिलन व राजपाल गुर्जर हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी। स्थानीय नागरिकों व पुलिस ने शवों व घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala Claims इनेलो ही सत्ताधारी भाजपा व जजपा का विकल्प

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

Connect With Us: Twitter Facebook