- घटना में कोई हताहत नहीं
- फैक्ट्री को भारी नुकसान
Dhar Factory Fire, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश में धार के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में आज तड़के भीषण आग लग गई। आग की भयावह तस्वीरों में फैक्ट्री के कई हिस्सों से आग की लपटें दिखाई दे रही है। 10 किलोमीटर दूर से हवा में घना धुआं उठता देखा गया है, जिसे देखकर आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: ग्वालियर में अपार्टमेंट के फ्लैट में विस्फोट, महिला समेत 2 गंभीर
आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं। इसके अलावा तीन अलग-अलग थानों की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह ने बताया है कि काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है और उम्मीद है कि जल्द यह पूरी तरह नियंत्रित कर ली जाएगी। फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है। अब तक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में लगी आग, मरीज सुरक्षित
फैक्ट्री में होता है प्लास्टिक पाइप बनाने का काम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में प्लास्टिक पाइप बनाने का काम होता है और सबसे पहले कच्चे माल को आग लगी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर के अनुसार सुलावट में पाइप बनाने वाली एक औद्योगिक कंपनी में आग लगी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा। प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि तड़के करीब ढाई बजे लगी आग को पुलिस फायर स्टेशन के कर्मचारी व स्थानीय प्रशासन अब भी बुझाने में जुटे हैं।
फैक्ट्री में खड़ी दो क्रेन जलकर खाक
हादसे में फैक्ट्री में खड़ी दो क्रेन जलकर खाक हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार दमकल की लगभग 70 गाड़ियां व नगर पालिका के कर्मचारियों और अन्य विभाग के कर्मियों समेत करीब 150 से अधिक लोग आग को नियंत्रित करने में लगे हैं। एसडीएम, तहसीलदार आदि अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार इंदोर एयरपोर्ट से भी विशेष फायर फाइटर व एक हजार लीटर फोम मंगवाया गया है। वहीं रेत के कई ट्रक आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री के अंदर भेजे गए हैं।
पिछले साल भी इसी फैक्ट्री में लगी थी आग
बता दें कि पिछले साल जून में भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी। 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता था। उस समय भी दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां, रेत-मिट्टी व फोम की मदद से आग बुझाई गई थी।
ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: खंडवा जिले में कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से 8 लोगों की मौत