Road Accident In Damoh, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी और दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार नोहटा थाना क्षेत्र की बनवार चौकी के पास महादेव पुल घाट के पास यह हादसा हुआ। जीप हाईवे से फिसलकर पुल से नीचे सूखी नदी में जा गिरी।

जबलपुर जिले के बेलखेड़ा निवासी हैं हताहत

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जीप में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हताहतों को दमोह जिला अस्पताल और जबेरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित जबलपुर जिले के बेलखेड़ा के रहने वाले हैं।

तेज रफ्तार में था वाहन : स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन तेज गति से आ रहा था। इस बीच चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन पुल के नीचे सूखी नदी में जा गिरा। जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जीप पलटने से जीप के चारों पहिए ऊपर उठ गए और यात्री उसके नीचे फंस गए।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को हादसे की सूचना

ग्रामीणों ने जब वाहन को पलटते देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी और खुद ही क्षतिग्रस्त जीप से घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार, थाना प्रभारी नोहटा और वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें : MP Accident: जबलपुर और मैहर जिलों में 2 हादसों में 9 महाकुंभ तीर्थयात्रियों की मौत