Madhya Pradesh: दतिया जिले में किले की दीवार ढहने से 9 लोग दबे, 2 शव और 2 लोग सुरक्षित बाहर निकाले

0
168
Madhya Pradesh दतिया जिले में किले की दीवार ढहने से 9 लोग दबे, 2 शव और 2 लोग सुरक्षित बाहर निकाले
Madhya Pradesh : दतिया जिले में किले की दीवार ढहने से 9 लोग दबे, 2 शव और 2 लोग सुरक्षित बाहर निकाले

Datia district News, (आज समाज), भोपाल: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित राजगढ़ किले की बाहरी दीवार ढहने से मलबे में 9 लोग दब गए। आज तड़के यह हादसा हुआ। पड़ोसियों ने जहां दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो शव निकाले हैं। मलबे में दबे तीन बच्चों समेत पांच लोगों को निकालने का काम चल रहा है।

अलसुबह लगभग 3.30 बजे हुआ हादसा

पड़ोस में रहने वाले राहुल रजक के अनुसार सुबह करीब साढ़े तीन बजे हादसा हुआ। बहुत तेज आवाज आई और बाहर निककर देखा तो किले की दीवार गिर गई है। उसने बताया कि हमने दो लोगों को तत्काल बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। डायल-100 पर सूचित किया, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और लोगों को निकालने में मदद की।

लोगों ने किया हंगामा

मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू की गति धीमी होने का आरोप लगाकर सुबह करीब आठ बजे हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि मलबा हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। सुबह चार बजे से मलबा हटाया रहा है, लेकिन रेस्क्यू टीम एक भी आदमी को बाहर नहीं निकाल पाई है। पुलिस ने महिलाओं और स्थानीय लोगो को शांत करवाया।

रास्ता संकरा, बचाव में आ रही दिक्कतें

पुलिस व बचाव टीम के अनुसार रास्ता काफी संकरा है और कोई भी बड़ा वाहन आगे नहीं जा पा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। गेट के मुहाने पर दो पोकलेन मशीन और एक जेसीबी आकर खड़ी है। उसे भीतर लाने के लिए बाहरी हिस्से की बांउड्री वॉल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

मौके पर पहुंचे दतिया के विधाायक

मौके पर पहुंचे दतिया विधायक राजेंद्र भारती ने कहा कि ऐसी घटनाएं न घटें, इसकी तैयारी जिला प्रशासन को पहले से करके रखनी चाहिए। शासन-प्रशासन से मांग है कि पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की तत्काल आर्थिक मदद की जाए। घायलों को इलाज के लिए दो-दो लाख की मदद की जाए।