Poisonous Gas Takes 8 lives In Khandwa, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से आठ लोगों की मौत हो गई है। छैगांव माखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में घटना गुरुवार को हुई है। खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता (Rishav Gupta) के अनुसार कुछ लोग ‘गणगौर माता के त्योहार के दौरान, कुएं की सफाई करने के लिए कुएं के अंदर गए थे। इस दौरान कुएं में गैस बनने से घटना हुई।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: ग्वालियर में अपार्टमेंट के फ्लैट में विस्फोट, महिला समेत 2 गंभीर

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर जताया गहरा दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पुष्टि की है कि सभी आठ लोगों की मौत कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से हुई है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

सभी मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

लंबे समय से उपयोग में नहीं था कुआं : कलेक्टर

कलेक्टर ने बताया कि लंबे समय से कुएं का उपयोग नहीं किया जा रहा था, जिस कारण उसमें जहरीली गैस बन गई थी। आठ लोग कुएं के अंदर फंस गए थे सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस व होमर्गाड मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। इस दौरान आठों शवों को बरामद कर लिया गया। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने सभी मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में लगी आग, मरीज सुरक्षित