Madhuri Dixit Mother Death: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां का 91 साल की उम्र में निधन

0
514
Madhuri Dixit Mother Death
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां का 91 साल की उम्र में निधन

आज समाज डिजिटल, बेंगलुरु, (Madhuri Dixit Mother Death): बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता देशमुख का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष की थी और आज सुबह करीब पौने नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इसी सप्ताह मशहूर अभिनेता एवं फिल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक का अचानक दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में निधन हो गया था।

मुंबई के वर्ली में मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

माधुरी की मां का अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई के वर्ली में होगा। माधुरी अपनी मां के बहुत करीब थीं। करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस हर पल अपनी मां के साथ रहती थीं। ऐसे में अब वह उन पलों को याद कर बेहद दुखी हो रही हैं। पिछले साल जून में माधुरी ने मां के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखी थी ये लाइंस

माधुरी ने मां के साथ जन्मदिन मनाने का फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे आई! कहते हैं कि एक मां एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है। वे वाकई सही कहते हैं। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, आपने जो सबक सिखाया है, वह आपके साथ मेरे लिए भी सबसे बड़ा उपहार है। मैं आपके केवल अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं।

मां ने जमीन से जुड़े रहना सिखाया : माधुरी

माधुरी दीक्षित के करियर के शुरुआती समय में उनकी मां ने काफी साथ दिया था। फिल्म की शूटिंग से लेकर इवेंट तक, माधुरी की मां स्नेहलता देशमुख हमेशा उनके साथ रहती थीं। माधुरी के अनुसार उनकी मां ने ही उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया।

ये भी पढ़ें :  PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक के मांड्या में रोड शो के दौरान पीएम पर फूलों की बरसात