Madhavi Raje Scindia Passes Away: ग्वालियर राजघराने की राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन

0
105
Madhavi Raje Scindia Passes Away
माधवी राजे सिंधिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।

Aaj Samaj (आज समाज), Madhavi Raje Scindia Passes Away, नई दिल्ली: ग्वालियर राजघराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। वह 70 वर्ष की थीं और 3 महीने से बीमार चल रही थीं। दिल्ली एम्स अस्पताल में उनका सेप्सिस के साथ निमोनिया का इलाज चल रहा था। कुछ समय से वह वेंटिलेटर पर थीं।

  • अंतिम संस्कार कल शाम को

दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक शोक की लहर

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यालय से कहा गया कि बड़े दु:ख के साथ ये साझा करना चाहते हैं कि राजमाता साहब नहीं रहीं। आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। राजमाता के निधन से दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक शोक की लहर है। महल के सूत्रों के मुताबिक राजमाता का अंतिम संस्कार 16 मई को शाम 4 से 5 बजे के आसपास होगा। ग्वालियर में सिंधिया परिवार की छत्री पर अंतिम संस्कार से जुड़ी तैयारी शुरू हो गई है। यहां चबूतरा तैयार किया जा रहा है और स्व. माधवराव सिंधिया की छत्री के पीछे माधवी राजे का अंतिम संस्कार। बता दें, सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार कटोरा ताल स्थित छत्री में ही किया जाता है।

धर्मेंद्र लोधी, अरुण यादव ने जताया शोक

माधवी राजे सिंधिया के निधन पर संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने ट्वीट कर लिखा, परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति दें। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा, कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

जानिए कब होता है सेप्सिस

विशेषज्ञ बताते हैं कि सेप्सिस तब होता है जब किसी संक्रमण को रोकने के लिए रक्त में छोड़े गए रसायन पूरे शरीर में सूजन पैदा कर दें। इससे एकाधिक अंगों को नुकसान पहुंचाने वाले कई परिवर्तन शुरू हो सकते हैं। इस वजह से अंग काम करना बंद कर सकते हैं और कभी-कभी मृत्यु भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook