Cyber Crime : थाना साइबर क्राइम की टीम ने युवाओं को साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरूक किया

0
216
Cyber Crime

Aaj Samaj (आज समाज),Cyber Crime, पानीपत : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में व क्राइम के एडीजीपी ओपी सिंह के निर्देशानुसार जनसाधारण को साइबर क्राइम से बचाने व जागरूक करने के लिए अक्तूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की टीमें अभियान के तहत प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज सहित सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर विद्यार्थियों व आनजन को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दे रही हैं। इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने शनिवार को ग्रुप डी कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद माडल टाउन में बाल विकास स्कूल व थर्मल में पाइट संस्कृति स्कूल के बाहर युवाओं को साइबर क्राइम इसके बचाव व हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।

मोबाइल पर अपनी गोपनीय सैटिंग उच्च स्तर की रखें

युवाओं को संबोधित करते हुए साइबर विशेषज्ञ एएसआई प्रवीन ने कहा कि साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरूकता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी को न दें, एटीएम पिन को हमेशा बदलते रहें एवं ऐसा पिन ना रखे जो आसानी से अनुमान लगाया जा सके। अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर किसी अनजान व्यक्ति को ना जोड़ें। किसी भी साईट को खोलने या काम करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच लें। किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करें। मोबाइल पर अपनी गोपनीय सैटिंग उच्च स्तर की रखें व किसी भी तरह के ऑफर और लालच में नहीं आएं। किसी भी लिंक को ओपन न करें। अपनी निजी जानकारी, ओटीपी या केवाईसी जैसी कोई भी जानकारी देने से बचें। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में नजदीकी थाना/चौंकी में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरंत शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।