सतीश बंसल,सिरसा :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा खुर्द में युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों ने संसद में विभिन्न पदों की भूमिका निभाते हुए सदन की गतिविधियों को प्रदर्शित किया। सदन की कार्यावाही अध्यक्ष के स्वागत से शुरू हुई। सर्वप्रथम नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ ग्रहण करवाया गया, उसके बाद निधन संबंधी उल्लेख करके शोक प्रगट किया गया। फिर प्रधानमंत्री द्वारा नए मंत्रियों का परिचय करवाया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही के प्रमुख पहलुओं जैसे प्रश्न काल, शून्य काल, ध्यानार्कषण प्रस्ताव व विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को प्रदर्शित किया।
विद्यार्थियों को युवा संसद की महत्ता बताई
विपक्षी दल ने आतंकवाद, शिक्षा, व्यापार, कृषि व उपभोक्ता मामले के बारे में प्रश्न पूछे तथा गृहमंत्री व अन्य मंत्रियों ने सभी सवालों के जवाब दिए। अंत में नए बिलों के पक्ष, विपक्ष में वोटिंग करवाकर पास हुए बिलों की व्याख्या करने के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया। उपरोक्त युवा संसद की निगरानी के लिए डिंग डाइट से रोशन लाल कम्बोज, शीला रानी व सुभाष पारीक प्रवक्ता राजनीति शास्त्र ने सदन की कार्यावाही को जज किया तथा विद्यार्थियों को युवा संसद की महत्ता बताई और विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय इंचार्ज हरजीत कौर, पुरुषोतम, मुकेश भाम्भू, कमल कुमार, हरीश कुमार पंजाबी अध्यापक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण