Aaj Samaj (आज समाज),Cyber Crimes, पानीपत :  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा बुधवार को साइबर राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर व कॉलेज में विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराध व साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। जिला में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने बताया कि तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा कि जागरूकता, सतर्कता की हमें साइबर क्राइम से बचा सकती है।

 

यूपीआई संबंधी फ्राड से बचने की जानकारी देकर जागरूक किया

साइबर राहगीरी के माध्यम से जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने आमजन व विद्यार्थियों को फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, वॉट्सएप हैकिंग से बचाव, ओटीपी व फर्जी वेबसाइट्स से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा गया। सिम कार्ड के माध्यम से एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान वॉट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई संबंधी फ्राड से बचने की जानकारी देकर जागरूक किया।

 

हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करें

उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने बताया कि साइबर राहगीरी का मुख्य उद्देशय आमजन को साइबर अपराध व उनसे बचने के तरीकों बारे जानकारी देकर जागरुक करना है। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करें और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाये। इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जितनी जल्दी हो सके शिकायत दर्ज करवाये ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके।

 

पुलिस टीमों द्वारा निम्न स्थानों पर जागरूक किया गया

रामलाल चौक, भावना चौक, रेलवे स्टेशन परिसर, आर्य कॉलेज सामने, आठ मरला चौक, टोल प्लाजा के नजदीक, बाबरपुर मंडी, नूरवाला चौक, सेक्टर 25 ट्रक युनियन, बोहली चौक, नौल्था माजरा चौक, समालखा में फ्लाई ओवर पुल के नीचे, बापौली व छाजपुर बस स्टैंड पर, मतलौडा में अहर चौक पर, सेक्टर 29 औद्योगिक क्षेत्र में आमजन को जागरूक करने के साथ ही एसडी पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरूक किया।

 

यह भी पढ़ें  : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook