Aaj Samaj (आज समाज), Made Students Aware Of Traffic Rules,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेजों में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बाबरपुर ट्रैफिक थाना की टीम ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडोली में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने के साथ नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार ने यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए पालन करने व दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए जब भी वाहन लेकर निकले, यातायात नियमों की अनदेखी न करे। जो लोग अनदेखी करते है वो न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी हादसे का कारण बनते है। जिन पर अंकुश लगाने की जरूरत है, परंतु ये सभी के सहयोग से ही संभव है। आज के समय में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

अंडर ऐज वाहन न चलाएं

उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाना आरंभ करने से पहले आप को वाहन के नियंत्रकों की अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अभिभावकों के साथ साथ घर के आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों की पालना के लिए जागरूक करें। ड्राइविग लाइसेंस बनने से पहले वाहन न चलाएं। नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाएं। अंडर ऐज वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करे, ओवर स्पीड से वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, रॉग साईड वाहन ना चलाएं, दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करे, नशा करके वाहन न चलाए, अनिद्रा अवस्था मे ड्राइविंग ना करें, लंबे सफर से पहले विश्राम ले इत्यादी यातायात के सभी नियमों की पालना करें। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल आरती सलूजा व स्कूल का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।