• विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा अक्तूबर में आयोजित करवाई जाएगी ट्रैफिक क्विज कंपीटिशन

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में बाबरपुर ट्रैफिक थाना की टीम ने शुक्रवार को एसडी विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर 11-12 व डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 12 में पहुंच कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। ट्रैफिक थाना में तैनात कॉर्डिनेटर सब इंस्पेक्टर कर्मबीर ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि वाहन चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही ही हमारी जान को संकट में डाल देती है। इसलिए खुद भी यातायात नियमों का पालना करें और दूसरो को भी प्रेरित करें।

 

नशा करके वाहन न चलाएं

उन्होंने बताया कि इतनी मौत बिमारियों से नही होती जितनी सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपने जीवन का हिस्सा बना अपने व दूसरों के जीवन को सुरक्षित रख सकता है। जिस प्रकार हम मोबाइल पर कवर व स्क्रीन पर गार्ड लगाना नही भूलते उसी तरह दो पहियां वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना न भूले, अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने से होती है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि अंडर ऐज किसी भी प्रकार का वाहन न चलाए। इसके साथ ही अभिभावकों, परिचितों एवं जान पहचान वालो को बताए दो पहिया वाहन पर हेलमेट जरूर पहने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए, नशा करके वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, रेड लाइट जंप ना करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं इसके अतिरिक्त यातायात के सभी नियमों की पालना करें।

 

अक्टूबर माह में स्कूलों में ट्रैफिक क्वीज कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी

कॉर्डिनेटर सब इंस्पेक्टर कर्मबीर ने इस दौरान छात्र छात्राओं को बताया कि यातायात को लेकर पुलिस विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्टूबर माह में स्कूलों में ट्रैफिक क्वीज कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। सभी छात्र छात्राएं इसकी तैयारी करें। यह प्रतियोगिता 4 स्तरों जिसमें ब्लॉक स्तर, उप मण्डल स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को उप मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उप मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले का मौका मिलेगा। और सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाऐगा। इस दौरान पुलिस के जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए स्कूल स्टाफ ने जिला पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।

 

यह भी पढ़े  : Drug Free Haryana : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रागिनियों, नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook