छात्रों को किया जागरूक

0
318

आज समाज डिजिटल, लुधियाना :
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को विभिन्न स्कूलों में जाकर कोरोना से बचाव संबंधी स्कूल अध्यापकों और बच्चों को जागरूक किया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. किरण आहलूवालिया ने बताया कि सरकार के आदेशों के तहत खोले गए स्कूलों में अध्यापकों और बच्चों को कोरोना प्रति जागरूक करना जरूरी है, जिससे कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। आज कल बरसाती मौसम होने के कारण हैजे, डेंगू जैसी बीमारियों बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। इस मौके पर मास मीडिया विंग की टीम द्वारा स्कूलों में अध्यापक और बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी रखना और हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना अति अनिवार्य है। इसके अलावा खांसी, बुखार और जुखाम जैसे लक्षण दिखाई दे तो उनको तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए। इसके अलावा कोविड टीकाकरण बारे जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। योग्य व्यक्ति नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ संपर्क करके टीकाकरण करवाएं । इसके अलावा टीम ने मौसमी बीमारियों से बचने के लिए कहा कि अपनी शारीरिक सफाई और आसपास की सफाई रखना जरूरी है। पेट की बीमारियों से बचाव के लिए बाजारी फास्टफूड नहीं खाना चाहिए ।