प्रवीण वालिया, करनाल :
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, चंडीगढ़ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा करनाल में 26 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक आयोजित मोबाइल जागरूकता अभियान के दौरान दूसरे दिन असंध ब्लाक में करनाल सिविल सर्जन कार्यालय के सहयोग से जलमाना प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि यह 5 दिवसीय अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 से ऊपर के आयु वर्ग के लिए आरंभ किए गए टीकाकरण केआह्वान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जलमाना में आयोजित टीकाकरण शिविर में उपस्थित जिला टीकाकरण अधिकारी व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ नीलम वर्मा ने लोगों को कहा कि यह टीकाकरण कोविड-19 से बचाव के लिए अति आवश्यक है क्योंकि अभी तक कोरोना से बचने के लिए कोई दवा उपलब्ध नहीं है। डॉक्टर नीलम ने कोरोनावायरस की तीसरी लहर से खुद को बचाने के लिए टीकाकरण हेतु लोगों विशेषकर ग्रामीणों को आगे आने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर डा. अभय ने महिलाओं व स्तनपान करवाने वाली माताओं को कोविड-19 टीकाकरण करवा कर सुरक्षित होने के लिए प्रोत्साहित किया। डा. वीरेंद्र ने जलमाना में चल रहे कैंप के आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के कलाकारों के दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को जागरूक किया इस दौरान मोबाइल जागरूकता वाहन ने असंध ब्लॉक के विभिन्न गांव में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.