Aaj Samaj (आज समाज),Made People Aware About Kidney Transplantation,पानीपत : मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग (नई दिल्ली) ने मंगलवार को एक जन जागरूकता सत्र आयोजित किया, जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट, उससे जुड़े मिथ और सर्जरी के बाद मरीज और डोनर की जिंदगी में आने वाले बदलाव के बारे में जानकारी दी। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग में नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन के डायरेक्टर डॉक्टर मनोज अरोड़ा, नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर योगेश छाबड़ा, यूरोलॉजी-रोबोटिक एंड किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर रजत अरोड़ा इस मौके पर मौजूद रहे। इन विशेषज्ञों ने ट्रांसप्लांटेशन की मदद से मरीजों के जीवन में सुधार और उनकी सेहत में बदलाव के बारे में जानकारी दी।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग में नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर योगेश छाबड़ा ने किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े भ्रम और गलतफहमियों को दूर करते हुए कहा, ”काफी लोगों के बीच किडनी ट्रांसप्लांटेशन, डोनर और प्राप्तकर्ता के बारे में गलत धारणाएं रहती हैं। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग में यूरोलॉजी, रोबोटिक एंड किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के डॉक्टर रजत अरोड़ा ने कहा, ”रोबोटिक सर्जरी और लेप्रोस्कोपी ने किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी में क्रांति आ गई है और इनकी मदद से ट्रांसप्लांटेशन ज्यादा सुरक्षित और दक्ष हो गई है।