सेक्टर 25 के बसंत कुंज में पुरी कॉलोनी की नई मैस्टिक तारकोल की सड़के बनाई, सड़कों का हुआ उद्घाटन

0
244
Made new roads of Puri Colony in Basant Kunj of Sector 25.
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : सेक्टर 25 के बसंत कुंज में पुरी कॉलोनी की नई मैस्टिक तारकोल की सड़के बनाई गई है, जिस पर कुल लागत तकरीबन 29 लाख रुपए आई है। आज इन सड़कों के उद्घाटन समारोह पर विधायक  महिपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा, मेयर अवनीत कौर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर अर्चना गुप्ता, वार्ड 14 से पार्षद शकुंतला गर्ग, नवीन कुंडू, कृष्णा सरपंच, दीपक खटकड़, राणा, विनोद गुप्ता, कमल शर्मा जी अन्य सभी गणमान्य लोग महिला शक्ति आदि मौजूद रहे।