Made By Google Event: ‘मेड बाय गूगल इवेंट’ आज रात 10 बजे

0
97
'मेड बाय गूगल इवेंट' आज रात 10 बजे
'मेड बाय गूगल इवेंट' आज रात 10 बजे

मुंबई, Made By Google Event: गूगल का ‘मेड बाय गूगल इवेंट’ 13 अगस्त को सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) होगा। कंपनी इसमें अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ‘पिक्सल- 9’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है- गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड। कंपनी की ओर से इस सीरीज के किसी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी पहले से दी जा रही है। उन्हीं के आधार पर हम आपको इन चारों स्मार्टफोन के डिटेल शेयर कर रहें हैं। इस सीरीज के बेस वर्जन पिक्सल 9 में 6.3 इंच डिस्प्ले, 12GB रैम और टेन्सर G4 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, लाइट ग्रे, पोर्सिलेन (चीनी मिट्टी) और पिंक। गूगल पिक्सल 9 की कीमत 65,000 रुपए हो सकती है।