इशिका ठाकुर,करनाल:
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सडक़ हादसों पर लगाम कसने के लिए प्रशासनिक स्तर के प्रयासों के साथ साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाकर हादसों को कम किया जा सकता है। हालांकि जागरूकता के लिए हो रहे प्रयासों से हादसों में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि पिछले दशक में सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक के लिए कई कदम उठाए गए हैं। वर्ष 2017 में सर्वोच्च न्यायालय ने सडक़ सुरक्षा के संबंध में कई निर्देश जारी किए। इनमें एक राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद का गठन करना, सडक़ सुरक्षा कोष की स्थापना करना, सडक़ सुरक्षा कार्य योजना की अधिसूचना जारी करना, जिला सडक़ सुरक्षा समिति का गठन करना, ट्रामा केयर सेंटर्स की स्थापना करना, स्कूलों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सडक़ सुरक्षा शिक्षा को शामिल करना रहा। इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए। यह महत्त्वपूर्ण है कि सडक़ उपयोगकत्र्ताओं और आम लोगों को सडक़ सुरक्षा के मानदंडों और भावना के बारे में जागरूक किया जाए। रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व गैर-सरकारी संगठनों की सक्रिय सहायता से आवासीय क्षेत्रों में नियमित सडक़ सुरक्षा जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
गाड़ी व बाइक अच्छे से चलाने का तरीका सभी को जरूर पता होना चाहिए : अनीश यादव
उपायुक्त ने कहा कि सडक़ सुरक्षा उपायों के प्रयोग से सडक़ हादसों की रोकथाम की जा सकती है। सडक़ सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण सडक़ हादसे होते हैं। विभिन्न दुर्घटनाओं और जीवन को सडक़ पर बचाने के लिए वाहन चलाने या गंभीर स्थिति को संभालने का तरीका सभी को जरूर पता होना चाहिए। चालक को गाड़ी का ब्रेक अच्छे से जांचने चाहिए। ब्रेक खराब होने की चेतावनी चिन्ह के बारे में पता होना चाहिए। किसी भी यात्रा पर जाने से पहले प्राथमिक चिकित्सा बाक्स, आपातकालीन टूल, उचित मात्रा में गैसोलिन आदि रखने के साथ ही वाहन की पूरी जांच करनी चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा सडक़ पर चलते हुए अपने व दूसरों के जीवन की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि हर स्थिति में यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं, कभी भी नशे में वाहन न चलाएं, मुड़ते समय सांकेति लाईट का उपयोग जरूर करें।
ये भी पढ़ें : सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें नागरिक : उपायुक्त अनीश यादव
ये भी पढ़ें : जानिये कैसे बनाएं स्वादिष्ट स्मोक्ड डक ब्रेस्ट
ये भी पढ़ें : रिलायंस का पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार