आज समाज डिजिटल, अंबाला:
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला छावनी में मेधा संगठन के सहयोग से कैरियर अवेयरनेस विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में कॉमर्स और मैनेजमेंट के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में मेधा संगठन से अभिषेक वर्मा जी ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई। उनके साथ अस्मिता गुप्ता भी मौजूद रही।

युवाओं को करियर के अवसर बताना था लक्ष्य

डॉ सुरेंद्र कुंडू ने मुख्य वक्ता व अन्य अतिथियों का विधिवत स्वागत किया। मुख्य वक्ता अभिषेक वर्मा ने विद्यार्थियों को 21वीं सदी में कैरियर की विभिन्न अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने कम्युनिकेशन स्किल्स व प्रेजेंटेशन स्किल्स पर भी विस्तार से चर्चा की। सभी विद्यार्थियों ने अपने- अपने बिजनेस सुझावों को चार्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। वर्कशॉप की संयोजिका डॉ. भारती विज ने बताया कि इस तरह की वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कैरियर अवसरों के बारे में अवगत कराना है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. वी.के जैन जी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. सुमन रंगा, डॉ.रवनीत कौर व डॉ. अमिता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : हथियार के दम पर छीनाझपटी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : प्रदेश सरकार बिजली में सुधार कर लोगों की सुविधाओं को बनाया आसान -बिजली मंत्री रणजीत चौटाला

ये भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर लौटी अदिति

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 18 सितंबर से

ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी का हरियाणा में होगा नए संगठन का निर्माण

 Connect With Us: Twitter Facebook