आंगनबाड़ी केंद्र में लघु नाटिका प्रस्तुत कर जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

0
384
Made Aware For Water Conservation
Made Aware For Water Conservation

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के छठे दिन महेंद्रगढ़ शहर के वार्ड नंबर 6 एवं 7 का संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की आयोजक वर्कर पिंकी ने बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा।

जल ही जीवन है

Made Aware For Water Conservation
Made Aware For Water Conservation

जल संरक्षण की महता को बताते हुए लघु नाटिका का मंचन किया गया । वार्ड की महिलाओं द्वारा जल संरक्षण पर गीत एवं कविता का भी गायन किया गया। आशा वर्कर राजबाला एवं आंगनवाड़ी वर्कर पिंकी ने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया की जल ही जीवन है, इसीलिए हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए जल को संरक्षित करना चाहिए । इस दौरान सेवानिवृत्त अध्यापिका उत्तमा कौशिक ने उपस्थित महिलाओं को एनीमिया के कारण उसके लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया ।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं बच्चे

वार्ड नंबर 7 की आंगनवाड़ी वर्कर संतोष ने उपस्थित महिलाओं को आपकी बेटी हमारी बेटी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर लघु नाटिका एवं गीत प्रस्तुत करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में दया गुंजन, शांति गुलशन, मुन्नी देवी, निकिता, कृष्णा, सुशीला, रितु, दीपा, माया, शांति देवी, कमलेश देवी, हेल्पर सीमा देवी, पावनी, सरोज देवी, निर्मला देवी, गीता देवी, दीपिका, नीलम, समीना आदि महिलाएं वह बच्चे उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अग्रणी सोच से प्रदेश में चल रही विकास की लहर : डा. खैहरा

ये भी पढ़ें : महिला विकास निगम के ऋणी उपभोक्ताओं को दिया कर्ज मुक्त होने का अवसर:शांतनु

ये भी पढ़ें : नावदी के खेतों में जाकर डीसी ने किया खरीफ फसल की गिरदावरी का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण- प्रो. टंकेश्वर कुमार

ये भी पढ़ें : पांचवें दिन की कथा में हुआ श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, श्रीगोवर्धन पूजा व छप्पन भोग का वर्णन

 Connect With Us: Twitter Facebook