- बाल विवाह मुक्त भारत बनाना है लक्ष्य : हरेंद्र सिंह
Aaj Samaj (आज समाज),Made Aware Against Child Marriage, पानीपत : खोजकीपुर गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बच्चों को बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल स्टाफ के सहयोग से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के स्थानीय कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह ने किया। हरेंद्र सिंह ने कि बताया कि पानीपत में फाउंडेशन का कार्यक्रम एमडीडी ऑफ इंडिया ‘न्याय तक पहुंच-2’ डॉ. राज सिंह सांगवान और संगीता देसवाल (पीड़ित सहायता समन्वयक) के नेतृत्व में चल रहा है।
बेटियों का शिक्षित होना बहुत आवश्यक
इसका लक्ष्य बाल विवाह मुक्त भारत बनाना है। इसी के तहत सुबह प्रार्थना सभा के दौरान सभी विद्यार्थियों को बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी आदि विषयों पर जागरूक किया। इनके विरुद्ध बच्चों को शपथ दिलाई गई। हरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए लड़कियों की पढ़ाई की जरूरत समझाई। उन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं में विशेषकर बेटियों का शोषण होता है, वह कम शिक्षा की वजह से विरोध भी नहीं कर पाती, इसलिए उनका शिक्षित होना बहुत आवश्यक है। सिंह ने इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार, अध्यापक डॉ. पवन गाहल्याण, मानू त्यागी, वेद आर्या, और रवींद्र गाहल्याण को आभार व्यक्त किया।
- CJI DY Chandrachud: आर्टिकल 370 में ही इसे खत्म करने की बात
- Discussion On No-Confidence Motion: संसद में कांग्रेस के गौरव गोगोई और बीजेपी के निशिकांत दुबे के बीच तीखे सवाल-जवाब
- Nuh Violence Rohingya Connection: दो रोहिंग्या गिरफ्तार, जानिए किस तरह म्यांमार से असम, दिल्ली फिर नूंह पहुंचे
Connect With Us: Twitter Facebook