यातायात नियमों के साथ-साथ उनके अधिकारों तथा साईबर अपराधों के बारे किया गया जागरुक

0
363
Made Aware About Traffic Rules and Cyber Crimes
Made Aware About Traffic Rules and Cyber Crimes

इशिका ठाकुर, Kurukshetra News: पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला के आदेशानुसार समय-समय पर स्कूलों तथा कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जाकर यातायात नियमों की पालना करने के लिए विधार्थियो को जागरुक किया जा रहा है। सोशल मिडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार आमजन को यातायात नियमों की पालना करने सम्बन्धी हिदायतें दी जा रहीं हैं।

ये भी पढ़ें : खाटू धाम में सबसे पहले चढऩे वाला सूरजगढ़ का निशान आज पहुंचेगा कैथल

जागरुकता सेमिनार का आयोजन

इसी कडी में दिनांक 09 जून 2022 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उमरी जिला कुरुक्षेत्र में एक जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें उप निरीक्षक रोशन लाल ने यातायात नियमों के साथ-साथ उनके अधिकारों, साईबर अपराधों तथा नशा न करने के प्रति जागरुक किया । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।

विधार्थियों को यातायात नियमों के बारे में किया जागरुक

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात नियमों के बारे में विधार्थियो को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस कुरुक्षेत्र व जिला शिक्षा विभाग के सांझे जागरुकता अभियान के तहत स्कूलो मे भिन्न-भिन्न कार्यक्रम करवाये जा रहे हैं। इसी कडी में दिनांक 09 जून 2022 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उमरी जिला कुरुक्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस कोर्डिनेटर उप निरीक्षक रोशन लाल द्वारा विधार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक रोशन लाल ने कहा कि आप यातायात नियमों की पालना करते हुए खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हो । सडक पर चलते समय किसी प्रकार का स्टंट न करें । स्टंट करते हुए गाडी या बाईक चलाना जहाँ आपके परिवार की छवि खराब करता है वहीं आपके जीवन के लिये भी खतरनाक साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें : जीवन का प्रत्येक कार्य ही योगमय होना चाहिए:प्रो. कामाख्या कुमार