Made Aware About Malaria, Dengue : मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम में आमजन का सहयोग अति महत्वपूर्ण : सतबीर सिंह

0
152
Made Aware About Malaria-Dengue
Made Aware About Malaria-Dengue
Aaj Samaj (आज समाज), Made Aware About Malaria, Dengue, पानीपत : उप स्वास्थ्य केंद्र कुराड के अंतर्गत आने वाले गांव धनसौली में स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में गांव में मलेरिया, डेंगू की रोकथाम हेतु रैपिड फीवर मास सर्वे और सोर्स रिडक्शन एक्विटी की शुरूआत की गई। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजों की रक्त पट्टीकाएं बनाई गयी। और गांव के विद्यालय में स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के सहयोग से रैली निकाली गयी। और रैली के दौरान गांव में पैंपलेट्स बांटकर लोगो को मलेरिया, डेंगू के लक्षण, बचाव व इलाज के बारे जागरूक किया गया।

मलेरिया सबसे पुराना संक्रमित रोग

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सतबीर सिंह एम पी एच डबल्यू (एम) ने बताया की हमारा एक मात्र उद्देश्य लोगों को जागरूक करते हुए लोगों के स्वास्थ्य व जान की बीमारियों से रक्षा करनी है और स्वास्थ्य विभाग मौजीज नागरिकों के सहयोग से समय समय पर मच्छरों को रोकने के लिए फॉगिंग करवाता रहता है। क्योंकि मलेरिया सबसे पुराना संक्रमित रोगों में से एक है और भयंकर जन स्वास्थ्य समस्या है। क्योंकि मलेरिया मादा एनफ्लिज मछर के काटने से होता है, और ये मच्छर सिर्फ रात को ही काटता है। सतबीर सिंह ने बताया की मलेरिया, डेंगु के डंक से बचने के लिए जन भागीदारी का सहयोग बहुत जरूरी है।

तुरंत रक्त की जांच करवाएं

स्वास्थ्य निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति में मलेरिया के लक्षण दिखाई दे, तो उसको तुरंत ही अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाकर उसके रक्त की जांच करवानी चाहिए।एलएन और मलेरिया रोग की पुष्टि होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल से मलेरिया का निशुल्क और पूरा इलाज लेना चाहिए और राजकीय उच्च विद्यालय धनसौली के सभी अध्यापक, राजेश मलिक और विशेष प्रिंसिपल मन्नू चौधरी और गांव की सभी सभी आशा कार्यकर्ता संजु, अनिता, सुनीता, और को गोपेश गर्ग का जनहित के कार्य मे विशेष योगदान रहा।